- पति की मौत के बाद ससुराली जन निकालना चाहते घर से
- फोटो परिचय। दिबियापुर थाने में शिकायत लेकर आई महिला मीना
दिबियापुर। नगर से सटे गांव जमुहीं निवासी एक महिला ने अपने ही लोगों पर पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। दिबियापुर थाने में दिए शिकायती पत्र में मीना पत्नी राजीव कुमार निवासी जमुहीं औरैया ने बताया कि उसका पति राजस्थान के कोटा में मजदूरी करता था। 26 नवम्बर 2022 को उसका पति प्रमोद के दामाद शोलू व् धर्मेंद्र के साथ आ रहा था। उसके पास मजदूरी का करीब एक लाख रुपया था जिसके चलते दोंनो ने उसकी
यह भी देखें: खेत में लटक रहे विजली के तार से बालक झुलसा
हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फ़ेंक दिया। यही नहीं पति की मौत के बाद जेठ हेमराज व् प्रदीप ने उसे जान से मरने की धमकी दी। इसको लेकर ३० नवम्बर को सुबह ६ बजे जेठ हेमराज , प्रदीप व् दोनों लोगों की पत्नी ने उसकी लात घूसों से पिटाई की व् बाद में घर से निकाल दिया। पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जाँच कर रही है।