Home » इटावा में दो प्रेमियों से कराई पति की हत्या

इटावा में दो प्रेमियों से कराई पति की हत्या

by
इटावा में दो प्रेमियों से कराई पति की हत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में एक महिला ने अपने दो प्रेमियों की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी है। पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद शनिवार को हत्यारोपी पत्नी और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को जसवंतनगर इलाके के परसओ गांव में करीब 35 साल के अभिषेक यादव का शव बरामद किया गया था। आशीष की हत्या का अंदेशा पुलिस अधिकारियों ने अपनी गहन विवेचना में जताया था । हत्याकांड के खुलासे के लिए स्थानीय थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे।

यह भी देखें : राहुल की यात्रा से घबराई भाजपा हिंसा पर उतर आई : कांग्रेस

पुलिस ने अभिषेक की हत्या के मामले में आशीष के सगे जीजा सहवीर, उसके दोस्त 25 वर्षीय धीरज उर्फ करु और आशीष की पत्नी नीतू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से गमछा, मृतक का मोबाइल फोन व रुपये बरामद किये गये है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की। तीन दिन पहलें अभिषेक की गमछे से लगा दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था । दो हत्यारोपी सहवीर और धीरज को धनुवा गांव जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि रिश्तेदारी एवं दोस्ती के चलते अभिषेक की पत्नी से उनको लगाव हो गया था। इसलिए अभिषेक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी। जिसकी सारी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक अभिषेक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News