Home » औरैया में दीवार ढहने से 11 साल के बेटे समेत पति-पत्नी की मौत, तीन गंभीर घायल

औरैया में दीवार ढहने से 11 साल के बेटे समेत पति-पत्नी की मौत, तीन गंभीर घायल

by
औरैया में दीवार ढहने से 11 साल के बेटे समेत पति-पत्नी की मौत, तीन गंभीर घायल

 

  • मिट्टी में दबने से दो बकरियां बीमारी, मौके पर पहुंचे अधिकारी
  • थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव गोपियापुर की घटना
  • जिलाधिकारी व एसपी ने किया मौका मुआयना

औरैया। जिले के नवसृजित कुदरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपियापुर गांव में बीती रात दीवार ढहने से दंपति व उनके एक 11 वर्ष के बेटे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल से सैफई रेफर किया गया है। मलवे में दबने से दो बकरियां भी मर गई। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम में मौका मुआयना किया।

यह भी देखें : घर पहुंचा शहीद बीएसएफ जवान का शव, सूर्यास्त की वजह से नहीं हो सका अंतिम संस्कार

बताया जाता है कि गोपिया पुर गांव में एक दीवार पर छत पर पड़ा था जिसमें एक तरफ परिवार के लोग सोते हैं जबकि दूसरी तरफ जानवर बंधते थे। शुक्रवार की रात अचानक दीवार ढह गई। दीवार ढहने से परिवार के सदस्य व जानवर मलबे में दब गए। घटना की सूचना पर कुदरकोट थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मलवे से सभी घायलों को निकालकर सीएचसी बिधूना पहुंचाया।

यह भी देखें : मोबाइल पर ‘आ नहीं रही हो’ मैसेज भेज आठवीं की छात्रा को ले उड़ा युवक

अस्पताल में चिकित्सकों ने 40 वर्षीय इंद्रवीर राठौर तथा उनकी पत्नी शकुंतला उम्र करीब 37 वर्ष तथा 11 वर्षीय पुत्र विकास को जहां मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल आकाश, अनुराग और अंशू को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने रात में ही घटनास्थल पर तथा अस्पताल में पहुंचकर जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को बेहतर उपचार और सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News