- प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को मिले प्रमाण पत्र
- सहार ब्लाक प्रमुख ने मेले का किया शुभारंभ
औरैया। सहार के एक शिक्षण संस्थान में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न ट्रेड़ों में दक्ष युवाओं को नौकरी के लिए काउंसलिंग की। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तहत आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ऋषि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तरीय मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के कुशल बेरोजगारों को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाना है।
यह भी देखें : आस्ताना आलिया समदिया पर अक़ीदत के साथ मनायी गयी ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ
उन्होंने शिक्षित युवाओं से मेले में भाग लेकर अपने लिए कैरियर चुनने का आह्वान किया। कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। जिला कौशल प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि दिल्ली, कानपुर. आगरा, इटावा, लखनऊ, नोएडा आदि स्थानों से आईं विभिन्न कंपनियों के 7 प्रतिनिधियों ने 490 युवक-युवतियों की काउंसलिंग कर ट्रेड़ों के हिसाब से 106 युवाओं का चयन किया। मिशन इकाई के जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि युवा अवसरों को न छोड़ें। प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विकास में महती भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार, अतुल कुमार, आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया।