Home » आग से जली सैकड़ों बीघा जमीन

आग से जली सैकड़ों बीघा जमीन

by
आग से जली सैकड़ों बीघा जमीन
आग से जली सैकड़ों बीघा जमीन
  • एसपी अभिषेक वर्मा की संवेदनशीलता बनी चर्चा का विषय
  • आग लगने की घटना पर पहुंचे एसपी
  • आग की जद से बचाने के लिए गेंहू के गट्ठो को खींचते नजर आए
  • समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी और एसडीएम

अयाना। जनपद में आगजनी की लगातार हो रही घटनाओं से किसान मुश्किल में आ गए है। प्रतिदिन आग से खेतों में खड़ी फसल जल कर खाक हो रही है। लेकिन आज हुई आग की घटना से करीब एक सैकड़ा किसान बर्बाद हो गए है। आज दोपहर में लगी आग ने सैकड़ो बीघा फसल जला कर राख कर दी। फायर बिग्रेड की गाड़ियां देर से पहुंची जिससे आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका। घटना का निरीक्षण करने डीएम-एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी अभिषेक वर्मा की संवेदनशीलता लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी देखें : एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने व एक्ट में संशोधन हेतु दिया ज्ञापन

उन्होंने खुद ही गेहूं के गट्ठे उठाकर इधर से उधर किए। अयाना थाना क्षेत्र के रोशनपुर, छिदामीपुर, अंतौल व पुरवा इलाके की सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गयी । रोशनपुर के एक खेत से लगी आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। ग्रामीण किसानों ने फायर बिग्रेड़ को सूचना दी लेकिन आरोप है कि एक घंटे तक फोन ही नही उठा । हालांकि देर से पहुंची दमकल की कई गाड़ियों व ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तब तक कई किसानों की सैकड़ा बीघा फसल जल चुकी थी।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मनाएगा अमृत महोत्सव

अब प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आंकलन करने में लग गए है। मौके पर एसडीएम से लेकर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है। करीब एक सैकड़ा किसानों की फसल जलकर राख हुई है। पीड़ित किसान परिवार में मातम छा गया हैं। कई किसानों के पास अब एक दाना फसल नहीं बची है। आग से सब कुछ जलकर राख हो गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News