कंचौसी। कस्बा व आसपास इलाको में हुई बारिश ने किसानों को भी नुकसान पहुंचाया है।ढिकियापुर गांव में कई किसानों की बोई बाजरा की फसल डूब गई है।फसल डूबने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं,। किसान सियाराम ,रमेश चन्द्र, रामसिंह, श्रीकृष्ण, सुदामा प्रसाद, उमाशंकर ,रामप्रकाश, सहित एक दर्जन किसानों की बोई बाजरा की सैकड़ों एकड़ फसल डूब है।
यह भी देखें : दिबियापुर में जुटे व्यापारी नेता, किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ भरी हुंकार
किसानों ने बताया पिछले दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी निकलने का निकास ना होने कुछ दिनों पहले बोई बाजरा की फसल डूब गई है। उन्होंने बताया तीन सौ से चार सौ रुपये किलो का बाजरा की बीज खरीदकर खेतो में बोया है और ट्रैक्टर आदि से महंगी जोताई के बाद खेतो पानी भर जाने से सभी किसान निराश है ।वही बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ है, धान की फसल के लिए खेतो में पर्याप्त पानी होने से किसान धान की रोपाई में लगे हुए हैं।