Tejas khabar

शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा सा लगता है –अनुपमा सिंह

शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा सा लगता है --अनुपमा सिंह

शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा सा लगता है –अनुपमा सिंह

दिबियापुर। कोई भी समाज तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक उसमें शिक्षा का प्रसार नहीं होगा शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा सा लगता है. इसलिए किसी भी समाज के विकास के लिए उसका शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है. उक्त बातें रविवार को नगला जयसिंह स्थित अवंती बाई इंटर कॉलेज में आयोजित प्रवर संत स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के 128 वें जन्मोत्सव पर आयोजित शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों के सम्मान समारोह में बोलते हुए केंद्रीय भंडारण बोर्ड की डायरेक्टर श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी ने व्यक्त किए उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी जी ने बुंदेलखंड की रक्त रंजित धरा पर परतंत्र भारत में शिक्षा की अलख जगाई थी उन्होंने पूरे बुंदेलखंड को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया वही जनपद के बिधूना विधानसभा से विधायक श्रीमती रेखा वर्मा ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान भारत में शिक्षा की स्थति बहुत बदतर थी लेकिन स्वामी जी ने समूचे भारत में शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना की जो एक बहुत बड़ा उल्लेखनीय कार्य है। उन्होंने समाज ही नहीं हर वर्ग को शिक्षित

यह भी देखें: दूसरी शादी मैं खलल डालने पर पत्नी को दे रहा जान से मारने की धमकी

करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया उसके लिए समाज और देश सदैव आभारी रहेगा इसके पूर्व स्वामी ब्रह्मानंद फाउंडेशन दिबियापुर के आयोजकों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वामी जी की प्रतिमा देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह व रेखा वर्मा ने 128 नॅम्बर की मोमबत्ती जलाकर स्वामी जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख संस्थान संचालकों को व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरुण ठाकुर। बैरिस्टर सुप्रीम कोर्ट ,अतुल सिंह राजपूत राष्ट्रीय संयोजक ,एसपी सिंह वर्मा चेयरमैन वेदांता हॉस्पिटल, नवीन कुमार वर्मा ,आर पी सिंह अपर जिला जज, सोबरन सिंह राजपूत चुनाव संयोजक साक्षी महाराज, अहिबरन सिंह राजपूत प्रबंधक / पूर्व प्रधान , स्वदेश कुमार राजपूत प्रधान, प्रवक्ता अमर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण राजपूत, शिक्षक बृजकिशोर राजपूत, ब्रह्मानंद फाउंडेशन के प्रमुख राम किशन राजपूत , श्री किरशन राजपूत ,अनिल राजपूत औरैया श्रेष्ठ राजपूत, सहित शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे,

Exit mobile version