मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी आने वाली फिल्म बयान की शूटिंग शुरू कर दी है। हुमा कुरैशी फिल्म ‘बयान’ में पुलिस ऑफिसर रूही करतार का किरदार निभाती नजर आयेंगी। हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बयान’ के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में हुमा इंटेरोगेशन रूम के बाहर खड़ी हैं और अपने हाथ में क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं।क्लैपर बोर्ड पर सीन नंबर 21, शॉट नंबर 3 लिखा नजर आ रहा है।
यह भी देखें : सरफिरा ने वीकेंड के दौरान 12 करोड़ रूपये की कमाई की
हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा, ‘रूही करतार ड्यूटी पर रिपोर्ट कर रही है।फिल्म ‘बयान’ की शूटिंग के पहले दिन की शुरुआत एक शानदार एक्सपीरियंस रहा। हमारे विजन को सच्चाई में बदलते देखना एक अनोखा रोमांच है। सेट पर एनर्जी काफी अच्छी है और पूरी टीम सच में इंस्पिरेशल है। मैंने ‘बयान’ इसलिए चुनी क्योंकि मुझे इसकी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी।’बयान’ एक ऐसी कहानी है जो सभी लोगों से कनेक्ट करेगी और मैं इस इसकी दुनिया में गोता लगाने के लिए एक्साइटेड हूं।