खबर जालौन से है जहाँ तारों मे पक्षी के बैठने से शार्ट सर्किट हो गया जिसकी चिंगारी से खेतो मे आग लग गई जिससे किसानों की कई बीघा खड़ी फसल जलकर ख़ाक हो गई वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मसक्क़त के बाद आग पर काबू पाया दरअसल मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनूपुर का है |
यह भी देखें : उच्च अंक प्राप्त छात्र अविनाश को नेहा ने भेंट किया पौधा
जहाँ खेतो के ऊपर से विधुत विभाग के निकले तारों मे पक्षी के बैठने से शार्ट सर्किट हो गया जिसकी चिंगारी से खेतो मे आग लग गई जिससे किसानों की कई बीघा खड़ी फसल जलकर ख़ाक हो गई वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया । वहीं पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।