Home » बॉलीवुड में डेब्यू को बेताब ऋतिक रोशन की बहन, किड्स कलाकारों को देंगी टक्कर

बॉलीवुड में डेब्यू को बेताब ऋतिक रोशन की बहन, किड्स कलाकारों को देंगी टक्कर

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुंबई: लॉक डाउन की वजह से बॉलीवुड के गलियारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी स्टार ज्यादातर वक्त अपना सोशल मीडिया पर ही बिता रहे हैं। वीडियो फोटो शेयर कर वह अपने प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि देखा जाए तो इस वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री में किड्स कलाकारों का जलवा है। अनन्या पांडे और आलिया के लिए बॉलीवुड में डेब्यू करना बेहद आसान रहा. लेकिन जो कलाकार फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और उनका दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है ऐसे लोगों के लिए बॉलीवुड में डेब्यू करना बेहद मुश्किल कार्य है। बॉलीवुड में किड्स कलाकारों की बात करें तो कोई फिल्मों में धमाकेदार एंट्री ले चुका है तो कोई जी-जान से इसके लिए तैयारी में लगा हुआ है. इन सबके बीच हाल ही में एक नई एंट्री को लेकर खुलासा हुआ है. ये और कोई नहीं बल्कि अभिनेता ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना हैं। पश्मीना की डेब्यू को लेकर बॉलीवुड गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की बहन पश्मीना डेब्यू के लिए तैयार हैं। पश्मीना अपने शुरुआत के लिए बेहद एक्साइटेड है। ऋतिक रोशन ने खुद अपनी बहन को इंट्रोड्यूस करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने रोशन फैमिली की ओर से इंडस्ट्री में एक और एंट्री का ऐलान किया है. इसके साथ ही ऋतिक रोशन ने बताया कि उन्हें पश्मीना पर कितना गर्व महसूस हो रहा है। आपको बता दें पश्मीना रितिक रोशन की कजन सिस्टर है। रितिक रोशन ने इस बात का खुलासा खुद किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर पश्मीना की तारीफ की है।

यह भी देखें…सलमान ने महाराष्ट्र पुलिस को दिए 1 लाख सैनिटाइजर, भाईजान की लोग कर रहे तारीफ

ऋतिक ने इस पोस्ट में अपनी बहन पश्मीना की कई ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं। रितिक रोशन के इस पोस्ट को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्मीना अब डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं। पश्मीना का अंदाज देखकर ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. इसके साथ उनकी तस्वीरें भी अभी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। रितिक रोशन के पोस्ट डालने के बाद लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया है काफी यूज़र्स ने पश्मीना का वेलकम भी किया है।

यह भी देखें…जब महिला ने सोनू सूद से कहा डेढ़ महीने से पार्लर नहीं गई पहुंचा दो, अभिनेता ने दिया जबरदस्त जवाब…

फोटोज शेयर करते हुए ऋतिक ने एक लंबे कैप्शन के साथ बताया कि उन्हें अपनी बहन पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने इंस्टा पर लिखा- ‘मुझे तुम पर गर्व है पश्मीना, तुम बहुत स्पेशल हो और एक शानदार टैलेंट हो. तुम जहां भी जाती हो वहां रोशनी फैला देती हो. कभी-कभी मैं सोचता हूं कि ये जादू तुम्हें कहां से मिला है लेकिन मैं हमेशा भगवान का शुक्रगुजार हूं कि तुम हमारे परिवार में हो। इसके आगे रितिक रोशन ने और भी बहुत कुछ लिखा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News