मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म ‘फाइटर’, में धमाल मचाती नजर आएगी।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आयेगी। क्रिटिक तरण आदर्श द्वारा फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। फाइटर को 30 सितम्बर 2022 में रिलीज किया जाएगा।
यह भी देखें : अमेरिका और दुबई में खुशबू बिखेरने चला मदुरै का ‘चमेली का फूल’
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है, बिग न्यूज, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर में। ऋतिक- दीपिका भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फाइटर में कास्ट किए गए हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया जाएगा। फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियो, ममता आनंद, रमोन छिब और अंकु पांडे द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म ‘फाइटर’ को अपना ड्रीम प्रॉजेक्ट बताते हुए कहा, कि इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्मों को ऐक्शन-प्रेमी वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना है।’
यह भी देखें : एडीजी के यहां एंटी करप्शन ब्यूरो को छापे में मिली आय से अधिक 10 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा