Tejas khabar

अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग

अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग,
अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग,

औरैया | ककोर जिला मुख्यालय ककोर के सटे गांव बूढ़ादाना की मडैया में अज्ञात कारणों से मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे लगी घरों में अचानक आग लग गई और आग लगने से हड़कंप मच गया ।आनन फानन में ग्रामीणों ने फायर विभाग को सूचना दी ,वही कड़ी मशक्कत कर फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने घंटो बाद आग पर काबू पाया ।

यह भी देखें : टप्पेबाज लाखों के जेवर ले उड़े

आग लगने से लाखों रुपए की घर की संपत्ति जलकर राख हो गई । वहीं लोगो ने शाषन व जिला प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजबहादुर पुत्र बारेलाल निवासी बूढादाना की मड़ैया ने बताया कि मैं और मेरा पुत्र मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। लेकिन आग कैसे लगी इसका मुझे पता नहीं है ।

यह भी देखें : बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 39 हजार रुपये मिले वापस

जब घर में चिंगारियां बड़ी तेजी से उठने लगी तो मेरे परिवार के सभी सदस्य परेशान हुए ,मुझे फोन कर सूचना दी कहा कि घर में आग लग गई है। आग लगने से घर में रखे राई, बाजरा, गेहूं आदि सभी चीजें जलकर राख हो गई। वहीं बताया कि जो कुछ भी घर में था।सब बर्बाद हो गया।मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। जो कुछ भी है मेरी रोज की मजदूरी है।

Exit mobile version