अयाना। थाना क्षेत्र के अंतौल निवासी ममता देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 31 अगस्त की रात को वह घर पर बर्तन धुल रही थी। तभी गांव के अमित, प्रवेंद्र, सुरजीत, रिंकू, शांति, राजनारयण, विमल व संदीप घर में घुस आए और उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। शोर सुन बचाने आए पति ओमप्रकाश, बेटा धर्मेंद्र, मलखान व गौरव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी।
यह भी देखें : शाह आज मध्यप्रदेश में, दो जन आशीर्वाद यात्राओं को दिखाएंगे हरी झंडी
मोहल्लेवासियों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पड़ोसियों की सूचना पर आई एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी अयाना में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सैफई रेफर कर दिया। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।