Site icon Tejas khabar

इटावा में बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी का होटल कुर्क

इटावा में बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी का होटल कुर्क

इटावा में बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी का होटल कुर्क

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला प्रशासन ने जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी का करीब 10 करोड़ रुपए कीमत का होटल कुर्क कर लिया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को बताया कि जिला सहकारी बैंक इटावा में हुए 25 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी के सिविल लाइंस क्षेत्र में रायल गैलेक्सी होटल को आज शाम कुर्क कर लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश से जुड़ा हुआ एक पोस्टर भी होटल के मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया गया है जिसमें साफ-साफ इस बात का जिक्र किया गया है कि जिला सहकारी बैंक में हुए 25 करोड रुपए के घोटाले की रकम से इस होटल का निर्माण किया गया है इसलिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशन के क्रम में होटल को कुर्क किया गया है।

यह भी देखें : मथुरा का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताः योगी

मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट इटावा में 30 सितंबर को इस होटल को कुर्क करने का आदेश दिया था। जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी करने से धारा 409, 406, 420, 467, 468, 471, 34,120 बी मे इटावा पुलिस ने 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की है। पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया है कि शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी ने 25 करोड रुपए के घोटाले में से 10 करोड रुपए से होटल रॉयल गैलेक्सी का निर्माण किया है। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक इटावा राजीव त्रिपाठी की लिखित तहरीर के आधार पर 10 बैंक कर्मियों की ओर से 24 करोड़ 90 लाख रूपये के गबन किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर धारा 420/467/468/471/409 बढोत्तरी धारा 406/34/120 बी पंजीकृत किया गया था। अखिलेश चतुर्वेदी को राजस्थान के भरतपुर स्थित राज गेस्ट पैलेस से 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बैंक घोटाले के मामले में छह बैंक कर्मियों समेत अब तक 13 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इनमें मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी के माता-पिता भी शामिल है।

Exit mobile version