Tejas khabar

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं भ्रमण कार्यक्रम का अरियारी में हुआ शुभारंभ

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं भ्रमण कार्यक्रम का अरियारी में हुआ शुभारंभ

औरैया। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को ग्राम पंचायत अरियरी में संपन्न हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि अवधेश शुक्ला क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा एवं अनूप चतुर्वेदी जिला उद्यान अधिकारी ,कृषि वैज्ञानिक शंकर लाल, डॉक्टर अजय कुमार ,इंद्रपाल सिंह ,संचालक धर्मेंद्र कुमार डी एच आई एवं पूर्व ग्राम प्रधान रामगढ़ हरचंदपुर राजू दुबे एवं ग्राम प्रधान अरियारी अवनीश तिवारी बटाली तिवारी,अरविंद तिवारी आदि तमाम कृषक बंधु एवं माताएं बहने उपस्थित रही।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना कुदरकोट का शिलान्यास तथा साइबर थाने का किया लोकार्पण

किसानों की आय कैसे दुगनी हो किस तरीके से उनकी आर्थिक उन्नति में योगदान हो, प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की उन्नति के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा कृषक गोष्टी व सेमिनार लगाकर उनके बीच में पहुंचाई जा रही हैं जिससे कि किसान उन्नतशील और तकनीकी के साथ खेती कर सकें जिसमें फलों की खेती औषधीय की खेती ,फूलों की खेती एवं बागवानी के विषय में कृषक वैज्ञानिकों ने सूक्ष्मता से किसानों को जानकारी दी। विभाग में किसानों के लिए उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया एवं उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।वही 10 प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

Exit mobile version