Home » गैर जाति में विवाह करने पर हॉरर किलिंग की आशंका

गैर जाति में विवाह करने पर हॉरर किलिंग की आशंका

by
गैर जाति में विवाह करने पर हॉरर किलिंग की आशंका
गैर जाति में विवाह करने पर हॉरर किलिंग की आशंका
गैर जाति में विवाह करने पर हॉरर किलिंग की आशंका
  • दिल्ली पुलिस ने खेत में कराई खुदाई, नहीं मिला शव

मैनपुरी: दलित जाति के युवक को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया।बहाने से गांव बुलाकर परिजनों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। पति के आरोपों पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ खेत की खुदाई कराई। देर सांय तक शव नहीं मिल सका था।
प्रतापगढ़ जिले के निवासी लालगंज थाना क्षेत्र के टोंडरपुर निवासी अर्जुन जाटव पुत्र राजेश कुमार दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में वायरिंग का कार्य करता है।वहां 8 सालों से उसका चांदनी कश्यप पुत्री उदयवीर निवासी कश्यपनगर फरेंजी से प्रेम प्रसंग चलने लगा।चांदनी दिल्ली में अपनी बुआ के यहां रहती थी।आठ साल तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद छः माह पूर्व 12 जून को अर्जुन चांदनी को अपने साथ प्रतापगढ़ भगा ले गया।

यह भी देखें : मेहंदी लगाए पिया का इंतजार करती रही दुल्हन, दहेज लोभी नहीं लाए बारात

वहां उसने एक मंदिर में चांदनी से प्रेम विवाह कर लिया।तीन माह पूर्व अर्जुन चांदनी को वापस दिल्ली ले आया।शादी से चांदनी के परिजन खुश नहीं थे। 17 नवम्बर को चांदनी का भाई सुनील उसको लेंटर के बहाने गांव कश्यपनगर ले आया।गांव आने के बाद अर्जुन का चांदनी से सम्पर्क नहीं हो पाया।शंका होने पर वह 23 नवम्बर को अर्जुन अपनी माँ व परिजनों सहित चांदनी के गांव कश्यपनगर आया। जहां चांदनी के परिजनों ने बताया कि चांदनी दिल्ली उसके पास गई है।अर्जुन के दिल्ली पहुंचने पर उसे चांदनी वहां नहीं मिली।जिस पर उसने मयूर बिहार थाने में चांदनी के भाई सुधीर व सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।जिस पर पुलिस ने उसके भाई सुधीर को हिरासत में ले लिया।

यह भी देखें : मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम दिबियापुर के मलिन बस्ती में आयोजित किया गया

पुलिस ने अनुसार सुधीर ने बहन को गोली मारकर अपने खेत पर जमीन में गाड़े जाने की बात बताई।गुरुवार को दिल्ली पुलिस के मयूर बिहार थाने के एसआई मनोज कुमार तोमर,एएसआई कैलाशचंद्र,राकेश सिंह,हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र एंव विजय कुमार किशनी थाने आये।उन्होंने नायब तहसीलदार अनुभव चन्द्रा,थानाध्यक्ष अजीत सिंह,एसएसआई जैकब फर्नांडीज और पुलिस बल के साथ सुधीर को उसके खेतों पर ले जाकर खुदाई शुरू कराई।काफी देर तक जेसीबी से खुदाई होने के बाद पुलिस को किसी प्रकार का नरकंकाल नहीं मिला।देर सांय तक दो घण्टे खुदाई होने के बाद शव न मिलने पर पुलिस वापस लौट आयी।एसआई मनोज कुमार तोमर ने बताया कि शुक्रवार को दोबारा खुदाई कराई जाएगी।देर सांय अंधेरे में शव की तलाश में खुदाई शुरू हो गयी थी।

यह भी देखें : एंटी भूमाफिया के तहत अरबों की भूमि पर चला सरकारी हंटर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News