Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी – आशा

रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी – आशा

by
रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी - आशा
रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी – आशा

औरैया। कोविड-19 संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए कमर कस ली है । एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। औरैया जिले में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद के सभागार में आशा, आशा संगिनी और एएनएम को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए रोगों से निपटने व घर-घर दस्तक देने का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी देखें :लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द फफूद में उपजिलाधिकारी रमेश यादव ने आशा, आशा संगिनी और एएनएम को प्रशिक्षण देते हुए कहाकि सभी आशा अपने-अपने क्षेत्रों में हर घर पर दस्तक देंगी तथा कोरोना वायरस और संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही जिन घरों में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं और घरों पर स्टीकर चस्पा करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार कोरोना के चलते कोई भी जागरूकता कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने आस – पास साफ – सफाई रखें और संक्रामक रोगों से बचे रहें।

इसके साथ ही कहा कि दोनों अभियानों के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर न तो किसी का दरवाजा छुएंगे और न ही कुंडी। घर के भीतर भी नहीं जाएंगे बस संदेश और स्टीकर के जरिए दस्तक दिया जाएगा। दिबियापुर अधीक्षक डा० जितेन्द यादव ने कहाकि जनपद पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में जलभराव के कारण मच्छर पैदा होने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी रहेगा। संचारी रोगों व दिमागी बुखार के नियंत्रण के लिए जन जागरूकता का होना अति आवश्यक है।

यह भी देखें :औरैया में लाभार्थियों के खाते में जल्द से जल्द भेजी जाए धनराशि: जिलाधिकारी

प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि स्वच्छता, शुद्घ पेयजल, मच्छरों की रोकथाम, खुली नालियों को बंद करना, जलभराव को रोकना, खुले में शौच पर रोकथाम से बीमारियों पर सीधा प्रहार किया जा सकता है। इस दौरान तहसीलदार राजकुमार चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द प्रभारी डा0 रिनी सिंह, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, शिवेंद्र सिह चौहान, अश्वनी कुमार, राघवेंद्र सिह, हिमांशु चंदन सहित आशा संगिनी और एएनएम मौजूद रहीं।

यह भी देखें :औरैया में जिला मजिस्ट्रेट ने तीन और शस्त्र लाइसेंस किये निलंबित

You may also like

Leave a Comment