Tejas khabar

गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आई नेगेटिव

गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आई नेगेटिव
गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए

नई दिल्ली। देश के गृहमंत्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वयं गृहमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस देखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। गृह मंत्री ने लोगों से अपील भी की की जो लोग गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वह कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभालते हुए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर ठीक है व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराई थीं इसके बाद दिल्ली में काफी हद तक कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण हुआ।

यह भी देखें : खेत में शौच को गए चरवाहे की गोली मारकर हत्या

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमिताभ बच्चन

उधर पिछले 22 दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पुत्र अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके पिता स्वस्थ होकर अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। हालांकि अभिषेक बच्चन ने कहा कि वे स्वयं अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।

यह भी देखें : रविवार को इटावा में इन जगहों पर मिले 38 कोरोना मरीज, एक और संक्रमित ने दम तोड़ा

Exit mobile version