Home » हॉलीवुड फ़िल्म “ब्लैक पैंथर” के अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन….

हॉलीवुड फ़िल्म “ब्लैक पैंथर” के अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन….

by

नई दिल्ली: हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) का निधन हो गया है। चैडविक बोसमैन ने 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि चैडविक बोसमैन का निधन शनिवार को कोलन कैंसर की वजह से हुआ है। चैडविक बोसमैन के दुनिया भर में चाहने वाले थे। इस दिग्गज अभिनेता के भारत में भी करोड़ों फैंस हैं। चैडविक बोसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई है। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आपको बता दें चैडविक बोसमैन ब्लैक पैंथर फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम किया था। यह हॉलीवुड की एक शानदार फिल्म है। इसी फिल्म के जरिए चैडविक बोसमैन ने भारत में भी अपने करोड़ों फैंस बना लिए थे। वैसे तो चैडविक बोसमैन कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने एवेंजर फिल्म की हर सीरीज में काम किया है। यही कारण है कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सभी लोग दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी देखें…फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाली है कंगना रनौत, पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन बीते चार साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उन्हें कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) था। मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। चैडविक बोसमैन के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। उनके अधिकारीक सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है।

यह भी देखें…बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस ने दी जानकारी

चैडविक बोसमैन के परिवार की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है, ‘एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’ इसके साथ ही परिवार ने ये भी बताया कि पिछले चार साल से अभिनय के साथ ही साथ बोसमैन की सर्जरी और कीमोथैरेपी भी जारी थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News