हृदय वाटिका गेस्ट हाउस में हुआ होली मिलन का कार्यक्रम हुआ संपन्न
औरैया। बुधवार को फफूंद नगर के ख्याली दास मंदिर के सामने स्थित हृदय वाटिका गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमे समाज के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
यह भी देखें : यमुना नदी में नहाते समय बालिका की डूबने से हुई मौत
शुभकामनाएं देने बालों में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक आरएसएस अनूप, शाखा पालक श्री मान राजेन्द्र, शाखा कार्यवाह राम नरेश, उत्सुक , शाखा शारीरिक प्रमुख हरी शंकर, जिला प्रचारक, अजीत, सह बौधिक प्रमुख हरीओम, विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश, तथा अनुराग शुक्ला, दीपू सोनी, मृदुल, प्रशांत के साथ अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।