तेजस ख़बर

औरैया में सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

इटावा : औरैया में सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में दबोचा
औरैया में सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

इटावा। 26 अगस्त को औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सिपाही को गोली मारकर फरार हुए औरैया जिले के बिधूना थाने के 25000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी को इटावा पुलिस ने बुधवार शाम हुई एक मुठभेड़ में दबोच लिया। यह मुठभेड़ उदी क्षेत्र में चकरनगर रोड पर छोटी गाती गांव के मोड़ पर हुई। पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दौरान लड़खड़ा कर गिरे बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर उसे दबोच लिया। बदमाश के सीधे वाले पैर में गोली लगी है , उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

यह भी देखें : कोरोना काल में आयुष्मान योजना बनी मददगार, 300 लोगों को मिला जीवनदान

औरैया के बिधूना क्षेत्र के चकरपुरा गांव निवासी बदमाश अनुज पुत्र मोहर सिंह यादव के पैर में गोली लगी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ राम यश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अनुज यादव औरैया में गश्त के दौरान सिपाही को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में फरार हा वह औरैया का हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम और बढ़पुरा थाने की पुलिस ने सयुंक्त ओपरेशन में बदमाश की घेराबंदी की। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा और एक बिना नंबर की बाइक मिली है जिसके चोरी के होने का अनुमान है। औरैया पुलिस ने लूट हत्या आदि के लगभग 10 मुकदमो के चलते अनुज पर 25000 का इनाम घोषित है आरोपी ने 9 दिन पूर्व औरैया जिले के एरवाकटरा थाना में तैनात सिपाही को गोली मारकर घायल कर दिया था जो सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती है।

यह भी देखें : पीतवस्त्र धारी ही डाल सके महावीर स्वामी पर जलधारा

Exit mobile version