- दरोगा की पिस्टल छीनकर वर्दी फाड़ी
- एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उन्नाव | उन्नाव से खबर है, यहां उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन कर रही अचलगंज पुलिस पर दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने हमला कर दिया । आरोप है की इस दौरान दरोगा की पिस्टल छीन ली गई, जबकि सिपाही से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी गई । वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है । वहीं हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं, वहीं सर्विलांस टीम को भी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है ।
शादी न होने से नाराज युवक ने मां के किये टुकड़े टुकड़े
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सीओ बीघापुर को जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सीओ ने बताया की चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 7 क्रिमिनल एक्ट, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव में रविवार देर शाम बेथर चौकी प्रभारी राजेश दीक्षित सिपाही दिनेश पाल के साथ बेथर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र व उसके भाई राजेश के घर सत्यापन करने गए थे, पुलिस ने रजिस्टर में दस्तखत के लिए दोनों को थाना लाने का प्रयास किया तो वह भड़क गए और दारोगा की पिस्टल छीन ली ।
यह भी देखें : यूपी की इस पूर्व मंत्री ने विधायक पति के खिलाफ फिर दायर की तलाक की अर्जी
वहीं दारोगा के साथ गए सिपाही दिनेश के विरोध करने पर आरोपियों ने वर्दी फाड़कर मारपीट शुरू कर दी । वहीं सिपाही ने दरोगा की पिस्टल आरोपियों के हाथ से छीन ली । वहीं जब तक थाना से अतरिक्त पुलिस बल पहुंचता हिस्ट्रीशीटर राजेश मौके से भाग निकला । वहीं राजेंद्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है । वहीं चौकी प्रभारी राजेश दीक्षिति की तहरीर पर दोनों भाइयों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, पिस्टल छीनने व पुलिस से हाथापाई करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
यह भी देखें : नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार
वहीं एसपी दिनेश त्रिपाठी ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश सीओ बीघापुर धीरेंद्र प्रताप सिंह को दिए हैं । वहीं हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं, इसके साथ ही सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है । घायल सिपाही दिनेश पाल ने बताया की वहां एक लोगों से पूछा गया तो वहां सभी लोग इकट्ठा होकर मारपीट कर दिए, हम लोगों के साथ हाथापाई हुई, दारोगा जी की पिस्टल छीनने का प्रयास हुआ ।
यह भी देखें : जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, दुर्घटना बनी नियति
सीओ बीघापुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की दबिश देने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर ने भाई के साथ मारपीट की है । सीओ ने बताया की चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 7 क्रिमिनल एक्ट, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।