रामपुर । प्रख्यात कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि हिन्दुत्व का मतलब सबको साथ लेकर चलना और भारत को विश्वगुरु बनाना है।
उन्होने हिन्दू एकता पर जोर देते हुये कहा कि हिंदुत्व का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। हिंदुत्व का मतलब अहिंसावादी होना है। उन्होने कहा कि सारी दुनिया में हिंदुओं की संख्या घट रही है, मुस्लिम, ईसाइयों के कई देश हैं मगर हिन्दू बाहुल्य देश सिर्फ भारत है ।
यह भी देखें : जयवीर सिंह ने जयशंकर, राम मोहन नायडू और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
जहां पर भी हिन्दू समाज खतरे में है। इसका यह कतई अर्थ नहीं है कि वह किसी को डरा रहे हैं। वह तो यह चाहते हैं कि हिन्दुओं की बहन बेटियों पर कोई आंच नहीं आए। बहन बेटियों पर कोई उंगली न उठाए। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा “ हम नफरत नहीं बल्कि प्रेम के आदी हैं। हमें एआई के बाद एचआई की जरूरत है। एचआई का मतलब इंटेलीजेंट हिन्दू, बिजनेस मैन हिन्दू। ”