गाय नहीं तो हिंदू धर्म का अस्तित्व नहीं- संजय वर्मा

औरैया

गाय नहीं तो हिंदू धर्म का अस्तित्व नहीं- संजय वर्मा

By

November 12, 2021

गाय नहीं तो हिंदू धर्म का अस्तित्व नहीं- संजय वर्मा

दिबियापुर। अगर समाज में गाय नहीं होंगी तो हिंदू धर्म का अस्तित्व नहीं होगा। गाय का दूध हमें जहां एक ओर बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है. वही गाय हमारे हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक भी है।

यह भी देखें : प्रशासनिक कार्यों के साथ डिप्टी कलेक्टर कर रहे समाज सेवा

उक्त बातें शुक्रवार को सहार स्थित श्री कृष्ण गौशाला मैं गौ पूजन करने आए विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के प्रभारी संजय वर्मा ने कहीं उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी के पीछे भगवान कृष्ण ने बहुत बड़ा राज रखा है गोपाष्टमी पूजन को लेकर उन्होंने गहराई से प्रकाश डाला। वर्मा ने कहा की गाय का दूध पीने से शरीर की बीमारियां समाप्त हो जाती हैं गोवंश को छोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग गोवंश को आवारा छोड़कर सरकार के विपरीत माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा एक ओर लोग गाय को माता मानते हैं और जब गाय दूध नहीं देती है तो उसे बेसहारा छोड़ देते हैं. यह संस्कार विहीन लोगों के कार्य हैं इसके पूर्व उन्होंने गौशाला में गाय का पूजन किया और गाय कोगौ ग्रास खिलाया।

यह भी देखें : 14 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किये

इस अवसर पर उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि सभी लोग अपने घर पर एक गाया अवश्य रखेंगे। गोपाष्टमी के अवसर पर जिला प्रभारी पंकज सिंह भदोरिया रविकांत सिंह शिव कुमार सभासद विश्वनाथ सिंह राजपूत जिला मंत्री रामस्वरूप बाजपेई आर के तिवारी राम नरेश वर्मा दंत चिकित्सक डॉक्टर डोली बृजेश मिश्रा कंचन शिवहरे सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।