Site icon Tejas khabar

बांग्लादेशी हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में हिन्दू समाज का धरना

बांग्लादेशी हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में हिन्दू समाज का धरना

बांग्लादेशी हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में हिन्दू समाज का धरना

कानपुर । बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के आह्वान पर संतों के नेतृत्व में हिन्दू समाज ने बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा के लिये आज यहां विशाल धरना दिया। धरने के पश्चात भारी संख्या में हिन्दू पदयात्रा निकालते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सहायक मंडलायुक्त रेणु सिंह को सौंपा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को बांग्लादेश हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के आह्वान पर जी एन के कालेज परिसर में आयोजित धरने का नेतृत्व पनकी श्रीहनुमान मन्दिर के महंत जितेंद्र दास,कृष्ण दास, बाबा सिद्धनाथ धाम महंत बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी, बाबा आनंदेश्वर मन्दिर महंत अरुण भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से वीरेंद्र जीत सिंह, भवानी भीख, श्रीराम जी, डा श्याम बाबू गुप्ता ने किया।

यह भी देखें : मैनपुरी में हत्या की आरोपी महिला को उम्रकैद

पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में 5 अगस्त से हिंदुओं ईसाइयों और बौद्धों पर हमले हो रहे हैं। मंदिर चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णा दास के द्वारा हिंदुओं के विशाल विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने के आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया। उनको जमानत भी नहीं मिल सकी अब उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। वहां शासन का दमन चक्र हिंदू संगठनों की आवाज कुचलने में लगा है।

यह भी देखें : हिमाचल के आनी में बस हादसा, तीन की मौत, 15 घायल

यह भी स्पष्ट है कि हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों का बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से उत्पीड़न कराया जा रहा है। बांग्लादेश के फासीवादी शासन ने ही आतंकियों व कट्टर पंक्तियों को बे रोक- टोक धार्मिक उन्माद फैलाने दिया है। बांग्लादेश की स्थिति पर भी यूएनओ का सत्र बुलाया जाना चाहिए जहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों को हर मंच पर यह विषय उठाना चाहिए।

Exit mobile version