तीन जून से मंहगा होगा हाईवे का सफर, अनंतराम टोल पर बढ़ेगी दरें

औरैया

तीन जून से मंहगा होगा हाईवे का सफर, अनंतराम टोल पर बढ़ेगी दरें

By Tejas Khabar

June 01, 2024

अजीतमल । अजीतमल आगामी तीन जून से टोल प्लाजा से गुजरना अब और महंगा होगा हो जायेगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। तीन जून से टोल के रेट बढ़ जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जाती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते टोल शुल्क में वृद्धि नहीं की गई थी। लेकिन अब तीन जून से टोल शुल्क में वृद्धि होगी। तीन जून से गाड़ी से सफर करना महंगा होने जा रहा है। एनएचएआई ने देश के कई टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी हैं। औरैया जनपद में अनंतराम टोल प्लाजा पर भी टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। इससे लाखों वाहन मालिकों की जेब पर असर होगा।

यह भी देखें : खडगे-राहुल की सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील

नए फाइनेंशियल ईयर यानी एक अप्रैल से सफर महंगा होने जा रहा था। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते टोल महंगा नहीं हुआ था। अब तीन जून को टोल महंगा हो जाएगा। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। टोल टैक्स में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। एनएचएआई ने तीन जून से टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। साथ ही टोल प्लाजा से बीस किलोमीटर के दायरे के वाहन सामियो के लिए बनने वाले मासिक पास में भी वृद्धि की गई है।

यह भी देखें : हीट स्ट्रोक से बचने के लिये नींबू-नमक का घोल साथ लेकर निकलें

टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को मासिक फास्ट टैग के लिए 330 रुपए चुकाने पड़ रहे है एक अप्रैल से मासिक फास्ट टैग के लिए 340 रुपए चुकाने होंगे।

कार/ जीप / हल्के वाहन पुरानी दरें – 105 नई दरें – 110

हल्के वाणिज्यिक /लगेज वाहन/ मिनी बस पुरानी दरें –170 नई दरें – 175

बस/ ट्रक पुरानी दरें –355 नई दरें- 365

थ्री एक्सल वाणिज्यिक वाहन पुरानी दरें –385 नई दरें – 395

फोर से सिक्स एक्सल वाहन पुरानी दरें –555 नई दरें – 570

सेविन एक्सल या अधिक ओवरसाइज पुरानी दरें –680 नई दरें –695