बहराइच। एक महिला अधिकारी के कथित रूप से नशे में धुत होने और बहराइच पुलिस को परेशान करने के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’ये विचाराधीन अधिकारी देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं, जो कथित तौर पर बहराइच पुलिस को धमकाने और शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रही हैं।
यह भी देखें : ब्रज में अक्षय तृतीया से ठाकुर जी को होने लगता है शीतलता का अहसास
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को भेजा गया है। यह कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जारवाल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों से बहस करती दिखाई दे रही है। महिला कांस्टेबल अधिकारी को अपनी कार में बिठाने की कोशिश करती दिख रही है लेकिन वह बार-बार बाहर निकलने और ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती दिख रही है।
यह भी देखें : “कोछाभांवर के मटके, कभी चटके, ले जाओ बेखटके और पानी पियो खूब डटके”
अधिकारी कमिश्नर से बात करने की धमकी भी दे रही हैं। जारवाल रोड थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह महिला अधिकारी 27 अप्रैल को अपनी गाड़ी से लखनऊ से गोंडा स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। उन्होंने कहा कि रास्ता भटकने के बाद महिला की कार बहराइच की ओर मुड़ी और बहराइच रोड पर डिवाइडर से जा टकराई।