गृहमंत्री अमित शाह की हाईलेविल मीटिंग, कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर अहम मीटिंग

दिल्ली

गृहमंत्री अमित शाह की हाईलेविल मीटिंग, कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर अहम मीटिंग

By

October 18, 2021

गृहमंत्री अमित शाह की हाईलेविल मीटिंग, कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर अहम मीटिंग

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की बढती घटनाओं और बदलती आंतरिक चुनौतियों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में देश की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक भी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

यह भी देखें : मुठभेड़ में दो मोस्टवांटेड आतंकी ढेर, लश्कर ए तैयबा से था सम्बंध

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा केन्द्रीय गृह सचिव के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख भी बैठक में हिस्सा लिया। जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में आम लोगों को निशाना बनाये जाने के कारण विभिन्न स्तर पर लोगों में आक्रोश बढ रहा है और सरकार तथा सुरक्षा बलों पर आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर दबाव बढ रहा है।

यह भी देखें : पुलवामा में मुठभेड़ में जैश का टॉप कमाण्डर शोफी हुआ ढेर, सेना का ऑलआउट अभियान जारी

जम्मू कश्मीर की घटनाओं तथा तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जे के बाद से इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।शाह ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका माकूल जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई होगी उसका उसी तरह से जवाब दिया जायेगा।