Tejas khabar

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र की ऊंची उड़ान

आईआईटी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सुमित करेंगे प्रतिभाग

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र की ऊंची उड़ान

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र की ऊंची उड़ान

औरैया। सहार कस्बे के प्रतिष्ठित अशासकीय विद्यालय स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र सुमित कुमार आईआईटी दिल्ली में 26 व 27 मई को आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे और अपने मॉडल का प्रस्तुतीकरण देंगे तथा वहां आवश्यकतानुसार अपने मॉडल के सुधार के संबंध में विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त करेंगे । तत्पश्चात उनके मॉडल को राष्ट्र स्तर की प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा ।
मार्गदर्शक शिक्षक एवं भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2020 – 21 में कक्षा 7 में पढ़ने के दौरान सुमित कुमार पुत्र स्व रामपाल निवासी पुर्वा देवीदास का मॉडल इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में पंजीकृत किया गया था । जनपद स्तर के लिए कुल 7 छात्र चयनित हुए थे । जिनमें से 2 छात्र केंद्रीय विद्यालय के जबकि 4 छात्र नवोदय विद्यालय के थे । लेकिन राज्य स्तर के लिए औरैया जनपद से केवल सुमित का मॉडल चयनित किया गया था। जबकि पूरे प्रदेश से कुल 181 मॉडल चयनित हुए थे । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 5 व 6 जनवरी 2022 को वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई थी । उनमें से केवल 19 मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया ।
इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर के लिए देशभर से चयनित सभी बच्चे आईआईटी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में 26 व 27 मई को प्रतिभाग कर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे और विशेषज्ञों से मॉडल के सुधार हेतु आवश्यक परामर्श प्राप्त करेंगे ।
सुमित ने ग्रामीण क्षेत्र में गोबर उठाने के लिए प्रयोग की जाने वाली लकड़ी की पारम्परिक “कठफौरी” को आधुनिक और सरलतम रूप में तब्दील किया । अब इस यंत्र से बिना हाथ लगाए गोबर को भरना, उठाकर दूर स्थान पर ले जाना आसान हो गया है । गांव देवीदास निवासी स्व० रामपाल के दो बेटे अमित और सुमित हैं । जबकि एक बेटी संध्या है जो बीएससी कर चुकी है । अमित 12वीं में जबकि सुमित कक्षा 9 में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में पढ़ रहे हैं । सुमित के दादा मौजी लाल अपने नाती की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं । उनका कहना है कि ईश्वर की कृपा से बच्चे खूब तरक्की करें हमारा तो यही आशीर्वाद है । खुशी से फूली नहीं समा रहीं सुमित की माता सुषमा देवी मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ा रहीं हैं ।
छात्र की इस उपलब्धि पर स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय, प्रबंधक स्वाति, प्रधानाचार्य किशोर कुमार, प्रवक्ता हरेंद्र यादव, दीप नारायण, विपुल कुमार, सरफराज अहमद, राजेश अवस्थी, गौरव पाण्डेय, सूरज पाल, मोहित राजावत, मिथलेश गुप्ता, गौरव कुमार, अंकेश कुमार, ममता शुक्ला, निर्मला झा, महेन्द्र सिंह यादव, विमल शर्मा सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं ।

Exit mobile version