Home » केदारनाथ के अंतिम पडाव गौरीकुण्ड में अतिवृष्टि और भूस्खलन, 13 लापता

केदारनाथ के अंतिम पडाव गौरीकुण्ड में अतिवृष्टि और भूस्खलन, 13 लापता

by
केदारनाथ के अंतिम पडाव गौरीकुण्ड में अतिवृष्टि और भूस्खलन, 13 लापता

रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में गुरुवार देर रात्रि अतिवृष्टि और भूस्खलन से व्यापक जन, धन की हानि होने की सूचना है। खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में भारी मुश्किल हो रही हैं। यह स्थान भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम का अंतिम पडाव स्थल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें और एक खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई है।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र मऊदरवाजा में 3 दिन पहले हुई महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला

उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी गौरीकुंड के हवाले से बताया कि उक्त स्थान में 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता लोगों में जनई निवासी, आशु (23) , तिलवाड़ी निवासी प्रियांशु चमोला (18), बस्ती निवासी रणबीर सिंह (28), नेपाल निवासी अमर बोहरा , अनिता बोहरा (26), राधिका बोहरा (14) , पिंकी बोहरा (8), पृथ्वी बोहरा (7 ), जटिल ( 6), वकील ( 3), राजस्थान में भरतपुर के खानवा निवासी विनोद ( 26) , उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नगला बंजारा निवासी मुलायम (25) शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News