Home » हिमाचल के चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी, ठंड में इजाफा

हिमाचल के चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी, ठंड में इजाफा

by
हिमाचल के चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी, ठंड में इजाफा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में शनिवार रात भारी बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। मौसम के करवट बदलते ही कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 20 से 30 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। तो वही, जिले के निचले क्षेत्रों में होने वाली बड़ी बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से निकलते नजर आए।

यह भी देखें : मिनी ट्रक पलटने से चालक की मौत, एक अन्य गंभीर

कुल मिलाकर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताते चलें कि बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। जिस कारण अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले पांगीवासियो को जम्मू-कश्मीर, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर चंबा पहुंचाना पड़ेगा। जिससे लोगों की जेबों पर अधिक चपत लगेगी तो वही, उन्हें लंबा सफर तय करना होगा। जिला में बारिश और बर्फबारी ने अब जिलावासियों की कपकपी बढ़ाने का काम किया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News