तेजस ख़बर

अछल्दा रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम, जाम के चलते अप व डाउन में खडी ट्रेनें

अछल्दा रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम, जाम के चलते अप व डाउन में खडी ट्रेनें
अछल्दा रेलवे फाटक पर लगा भीषण जाम, जाम के चलते अप व डाउन में खडी ट्रेनें

औरैया । अछल्दा कस्बे में शनिवार को रेलवे फाटक न बंद हो जाए, इसलिए जल्दबाजी में वाहनों के निकलने की होड़ लग गई। इससे ट्रैक के दोनों साइड लंबा जाम लग गया और फाटक बंद नहीं हो सका। जाम की वजह से जम्मूतवी एक्सप्रेस, आंनद विहार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी प्रभावित हो गई। इस दौरान दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग आधे घंटे बाधित रहा।

अन्त्योदय कार्ड धारक हो रहे आयुष्मान योजना के हकदार

अछल्दा कस्बे की रेलवे क्रासिंग पर शनिवार दोपहर वाहनों का जाम लग गया। ट्रेन आने पर गेटमैन ने क्रॉसिंग बंद करनी चाही, लेकिन वाहन क्रॉसिंग के अंदर रेलवे ट्रैक पर फंसे थे। सिग्नल लाल होने पर जम्मूतवी एक्सप्रेस आउटर पर रुक गई और आंनद बिहार को घसारा ब्लॉकहट पर रोका गया।
अप लाइन की ट्रेनों को भी पाता स्टेशन पर रोका गया। गेटमैन ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद पुलिस ने मशक्कत कर वाहनों को रेलवे ट्रैक से हटवाया। इस दौरान दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग आधे घंटे तक बाधित रहा। क्रासिंग के बंद होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने हेतु इस एक्ट में संशोधन कराने की मांग

Exit mobile version