औरैया | कल दिनांक 16 अप्रैल 2023 को दिबियापुर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में एक पूर्णता निशुल्क हृदय रोग जांच एवं निदान शिविर का एक दिवसीय आयोजन नगर के भव्य उत्सव ग्रह शिव गैलेक्सी के सभागार में संपन्न हुआ ।
कानपुर के हृदय रोग संस्थान से आगत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष गुप्ता एमबीबीएस एमडी डीएम और उनकी टीम ने नगर की विभिन्न स्थानों से आए हुए लगभग 70 मरीजों का ईसीजी एवं अन्य जांच करते हुए निदान किया एवं चिकित्सकीय परामर्श दीया डॉ मनीष गुप्ता ने सलाह दी के नियमित हल्के व्यायाम एवं खानपान में सुधार करते हुए सामान्यता ह्रदय रोग से मुक्ति पाई जा सकती है ।
यह भी देखें : घर जाने के लिये टैम्पो का इन्तिजार कर रही व्रद्ध महिला के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, मौके पर मौत
समिति के सौजन्य से आगत नगर निवासियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई इस शिविर के संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह गौर की अति प्रशंसा की गई इसकी सफलता में समिति के सदस्यगण डॉ डीपी सिंह रामनिवास शुक्ला कृपा शंकर गुप्ता सोने लाल प्रजापति पुष्पेंद्र सिंह सिंगर आदित्य द्विवेदी पंकज भदौरिया रामाधार सिंह गौर एवं डॉक्टर ए पी सिंह आदि का अप्रतिम योगदान रहा. अंत में अभ्यागत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के लिए राघव पैलेस के स्वामी श्री प्रदीप कुमार मिश्र ने भोजन इत्यादि की व्यवस्था की अस्तु समस्त कार्यक्रम की सफल संपन्नता के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।