Farmer dies of heart attack while doing bicycle repair in Auraiya

औरैया

औरैया में साइकिल मरम्मत कराते समय किसान की हृदयाघात से मौत

By

June 06, 2020

औरैया: जिले के कस्बा सहायल में साइकिल की मरम्मत कराने आए किसान की नमकीन खाते समय हृदयाघात से मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भरका निवासी किसान अमर सिंह (50) पुत्र मौजीलाल आज सुबह लगभग 10 बजे घर से साइकिल मरम्मत व चप्पल पहनने के लिए कस्बा सहायल आए थे जहां पर वह साइकिल दुकानदार राजेन्द्र कुमार की दुकान पर साइकिल की मरम्मत कराने के दौरान ब्रंच पर बैठकर नमकीन खा रहे थे तभी अचानक नीचे गिर पड़े और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी देखें…आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां-बेटे के आत्महत्या करने का नहीं मिला सबूत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान का शव व नमकीन का सैंपल कब्जे में लेकर मृतक किसान के घर वालों को घटना की सूचना दी। उधर दुकानदार राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वह दुकान पर किसान साइकिल की मरम्मत कर रहे थे और वह पास में पड़ी मेज पर बैठ कर नमकीन खाते समय अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने बताया कि परिजनों के आने पर उन्होंने बताया कि किसान हार्ट का मरीज था और कार्डियोलॉजी कानपुर से इलाज चल रहा था। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसे वह अंतिम संस्कार करने के लिए घर ले गए।

ये भी देखें…औरैया में डेढ़ दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला