Tejas khabar

स्वास्थ्य कर्मी ने मूकबधिर युवती को परिजनों से मिलाया

स्वास्थ्य कर्मी ने मूकबधिर युवती को परिजनों से मिलाया

स्वास्थ्य कर्मी ने मूकबधिर युवती को परिजनों से मिलाया

जिले के अयाना सीएचसी में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी की सूझबूझ औऱ अयाना पुलिस के प्रयासों ने घर से लापता हुई मूकबधिर युवती को परिजनों से मिलवाया। युवती के पिता ने अपाचे बाइक सवार युवक पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड आया शांति शनिवार देर शाम को ड्यूटी करने अस्पताल आ रही थी। उसे मुरादगंज-अयाना मार्ग पर टकपुरा नहर के पास रोती बिलखती युवती मिली। स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी स्कूटी रोककर उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं पाई। जिसपर स्वास्थ्य कर्मी उसे अपने साथ सीएचसी अयाना ले आई और 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी 0778 के चालक राजेश यादव व सिपाही सुधीर यादव ने युवती के पास मिले बिना सिम के मोबाइल की मदद से परिजनों को जानकारी दी।

यह भी देखें: एसआरजी अलका यादव को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

देर रात सीएचसी अयाना पहुंचे युवती के पिता राजकुमार निवासी अंबेडकर नगर रोड विद्यानगर ने बताया कि वह बाबरपुर में गोलगप्पे की ठेली लगाता है। उसकी 20 वर्षीय बेटी राधा बोल और सुन नहीं सकती है। शनिवार दोपहर के ढ़ाई बजे बेटी उसे खाना देने के लिए ठेली पर आई थी। यहीं से आपचे सवार युवक उसे अपने साथ ले आये। परिजनों के आने बाद एसआई नसीरुद्दीन खान ने महिला सिपाही सोनिया की मौजूदगी में कागजी कार्रवाई पूरी कर युवती को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों व सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. प्रिंस अमन व अन्य कर्मचारियों ने वार्ड आया के इस कदम की सराहना की। अयाना थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि लापता युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामला अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का होने की वजह से आगे की कार्रवाई अजीतमल पुलिस करेगी।

यह भी देखें: सुंदर सिंह इंटर कॉलेज ने जीता फाइनल मुकाबले

Exit mobile version