Home » स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर के बारे में फिर किया आगाह

स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर के बारे में फिर किया आगाह

by
स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर के बारे में फिर किया आगाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर के बारे में फिर किया आगाह

100 से 125 दिन बेहद अहम

नई दिल्ली। केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी पर फिर से देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले 100-125 दिन काफी अहम रहने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को कोरोना-संबंधी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। केंद्र ने कहा कि हाल के दिनों में देश में कोरोना के मामले में कमी की दर धीमी हुई है और इसे संभावित तीसरी लहर के आने की चेतावनी के तौर पर लेने की जरूरत है।

यह भी देखें : सुंदर सागर जी महाराज की 26 वी दीक्षा जयंती बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, ‘कोरोना की तीसरी लहर की बात इसलिए हो रही है क्योंकि अभी हर्ड इम्युनिटी पर नहीं पहुंचे हैं। बड़ी आबादी को संक्रमण का खतरा बरकरार है। हम संक्रमण के रास्ते हर्ड इम्युनिटी तक नहीं पहुंचना चाहते। केस कम होने की रफ्तार धीमी हो गई है। हालात खराब न हो इसलिए कोविड-संबंधी व्यवहार बेहद जरूरी है । उन्होंने कहा कि सौ- सवा सौ दिन बेहद अहम हैं, इसलिए सबको सतर्क रहना होगा और जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी देखें : औरैया में दहेज के लिए सनकी पति ने लोहे की राड़ से पीटकर की पत्नी हत्या

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट की रफ्तार कम हुई है और यह हमारे लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए अगले 100 से 125 दिन काफी अहम हैं। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण किया है और बताया है कि वर्ल्ड तीसरी वेब की ओर बढ़ रहा है।

यह भी देखें : अवैध असलहा के साथ लोगों को धमकाने वाला वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे

पॉल ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि स्पेन में 64% केस एक हफ्ते में बढ़े हैं। इसी तरह से नीदरलैंड्स में कोरोना के मामलों में 300% का इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ की चेतावनी ग्लोबल है. उसे हमें समझना है और जो जरूरी उपाय हैं उन्हें हमें अपनाना है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News