Tejas khabar

औरैया में स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन: पांच दिन तक लगेगा मेला, 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा

औरैया में स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन: पांच दिन तक लगेगा मेला, 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा
औरैया में स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन: पांच दिन तक लगेगा मेला, 18 से 23 अप्रैल तक चलेगा

स्वास्थ्य मेला को लेकर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

औरैया। जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। मेला तैयारियों को लेकर डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त ब्लाकों में दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के बीच ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है। मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाये यही सरकार की मंशा भी है।

यह भी देखें : अक़ीदत के साथ मनाया ख्वाजा बंदा नवाज़ का उर्स

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिव्यांग जन कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, सूचना, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग और आयुष्मान भारत साचीज की सहभागिता होगी। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। मेले में आधार कार्ड बनाने की भी व्यवस्था होगी।

यह भी देखें : 25 हजार रूपये का इनामी गैंगस्टर वाँछित हुआ गिरफ्तार

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग के साथ स्वास्थ्य मेले में सहभागिता दिखाएं। जिससे से लोगों को जानकारी मिले और योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, सभी सीएचसी प्रभारी, एसीएमओ शिशिर पुरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखें : टेंट हाउस पर काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की देंगे जानकारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोग, कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण आदि से संबंधित जानकारी देते हुए इसकी सेवाएं लोगों को दी जाएंगी। इसके साथ ही लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों से स्वास्थ्य व सेहतमंद रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Exit mobile version