Home » आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

by
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला -मुख्य चिकित्सा अधिकारी
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

18 से 20 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले में दी जाएंगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

इटावा | आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18-20 अप्रैल तक विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन जनपद के ब्लाक बार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा। 20 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है। सीएमओ डॉ भगवान दास ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

यह भी देखें : गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल

मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई निजी चिकित्सक या चिकित्सालय इन स्वास्थ्य मेलों में अपनी तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर प्रतिभाग करना चाहे तो वह संबंधित ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यह भी देखें : शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं।

यह भी देखें : बुल्डोजर बना धार्मिक यात्रा में आकर्षण का केंद्र

उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को उदी, राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 19 को महेवा ,भरथना, बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 को सरसई नावर, जसवंतनगर,सैफई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News