बेला। स्वास्थ्य विभाग की अचानक छापेमारी से कस्बा बेला में हड़कंप मच गया । बुधवार को 11: बजे कस्बा बेला पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बीपी शाक्य ने कस्बे में चल रही पैथोलॉजी और क्लीनिको का निरीक्षण किया। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बुधवार को डिप्टी सीएमओ ने कस्वा बेला में छापा मार नोटिस थमाए है व क्लीनिक-सेंटर के रजिस्ट्रेशन पेपर व शैक्षिक अभिलेख मांगे है।
यह भी देखें : डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया
दर्जनों क्लीनिक संचालक सेंटर बन्द कर भाग गए। बुधवार को डॉक्टर शाक्य व उनकी टीम ने कस्वा बेला स्थित वर्मा क्लिनिक, आनवी पैथोलॉजी, विश्वाश क्लीनिक, आयुष पैथोलॉजी, मिश्रा पैथोलॉजी पर पहुँचकर उनके रजिस्ट्रेशनो की जांच की व शैक्षिक अभिलेख भी मांगे गए। कई संचालकों द्वारा अभिलेख न दिखा पाने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए व कई क्लीनिक संचालकों को तीन दिन में अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिनके सत्यापन के बाद कार्यवाही की जाएगी।