Site icon Tejas khabar

चांदी लूट मामले में हेड कांस्टेबल बर्खास्त

चांदी लूट मामले में हेड कांस्टेबल बर्खास्त

चांदी लूट मामले में हेड कांस्टेबल बर्खास्त

कानपुर देहात। बांदा के सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट के मामले में कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भोगनीपुर थाने में तैनात रहे आरोपी तत्कालीन हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है जबकि इंस्पेक्टर और दरोगा की बर्खास्तगी के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति के लिए रिपोर्ट भेजी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट के मामले में आरोपित तत्कालीन भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक व हेड कांस्टेबल रमाशंकर की बर्खास्तगी की कार्यवाही के लिए मामले की जांच एएसपी राजेश पांडेय को सौंपी गई थी। जिसके बाद एएसपी ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अपनी एक रिपोर्ट एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को सौंपी थी।

यह भी देखें : आवेदक 30 जून तक आवेदन ऑनलाइन करे

रिपोर्ट के आधार पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने हेड कांस्टेबल तत्काल पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस साथ ही आरोपित इंस्पेक्टर व दरोगा की बर्खास्तगी की संस्तुति उच्चाधिकारियों को भेजी। सूत्रों का दावा है कि संस्तुति के आधार पर कानपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने इंस्पेक्टर और दरोगा को भी बर्खास्त कर दिया है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी देखें : मुरादाबाद में दो फर्जी टीटीई गिरफ्तार

गौरतलब है कि औरैया में बांदा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी को तत्कालीन भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक व हेड कांस्टेबल रमाशंकर ने प्राइवेट कार से घेराबंंदी करके अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 50 किलो चांदी लूट ली थी। जिसके घटना के खुलासे में लगी औरैया की पुलिस टीम ने एसपी चारू निगम के साथ छापेमारी करते हुए नौ जून की भोर सुबह थाना भोगनीपुर से इंस्पेक्टर व दरोगा को गिरफ्तार करके चांदी बरामद कर ली थी। इस साथ ही फरार हुए हेड कांस्टेबल रमाशंकर को देर शाम अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद तीनो के जेल भेजने के साथ तत्काल निलंबित कर दिया गया था।

Exit mobile version