पुलिस महकमे में शोक की लहर
फफूंद । थाने में तैनात हैड कांस्टेबिल को बुधवार की सुबह सीने में दर्द होने पर साथी अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। सिपाही की मौत से महकमे में शोक छा गया। वहीं हैड कांस्टेबल के परिजनों को खबर मिलने पर कोहराम मच गया। मृतक का शव चिचोली भेजा गया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह भी देखें : यूपी में बिगड़ा मौसम,आम समेत कई फसलों को नुकसान
उन्नाव जनपद के थाना बारा सगवर स्थित गांव रायपुर निवासी हैड कांस्टेबिल 50 वर्षीय राम करण पुत्र राम अवतार सिंह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर 1995 में भर्ती हुये थे। 2021 में कांस्टेबल के पद पर फफूंद थाने में पोस्टिंग हुई थी। एसओ पंकज मिश्रा के मुताबिक सुबह राम करण के सीने में दर्द उठा तो उन्हें जिला अस्पताल में दिखाया गया तो वहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
यह भी देखें : निकाय चुनाव में स्मृति और राहुल की होगी अग्नि परीक्षा
कानपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। शव को चिचोली भेज गया है जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक लाया जाएगा वहां पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन कानपुर स्थित सरकारी आवास में रहते हैं । घर में पत्नी मीना देवी, पुत्री प्रिया जो कक्षा 12 की छात्रा है तथा एक पुत्र प्रिन्स है जो कक्षा 9 में पढ़ता है।
शोक में डूबे साथी
फफूंद । कांस्टेबिल राम करण की मौत से थाने में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिसकर्मी पूरे दिन शोक में डूबे रहे। सिपाही दरोगा सभी उसके नेक स्वभाव की चर्चा करते रहे।