Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश मजदूरी नहीं मिली तो दे दी जान

मजदूरी नहीं मिली तो दे दी जान

by Tejas Khabar
मजदूरी नहीं मिली तो दे दी जान

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बन्धुआ मजदूरी से क्षुब्ध एक युवक ने सोमवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती मध्य प्रदेश छतरपुर जिले मे गोरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गाँव निवासी मोहित मामना (19) अपने मामा के पास रहता था और अपने परिवार का पेट पालने के लिए एक बालू खदान मे मजदूरी करता था। आरोप है कि खदान के संचालको द्वारा उसे काफी समय से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया था जिसके चलते वह बेहद परेशानी के दौर से गुजर रहा था।

यह भी देखें : 20 से 25 के बीच मानसून देगा यूपी में दस्तक,बाढ़ से निपटने की तैयारी

परिजनों के मुताबिक सुबह घर से बगैर बताये निकल गया।मोहित ने महोबा खजुराहो रेलवे ट्रेक मे मामना के निकट ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने मोबाइल से वीडियो काल करके मजदूरी न मिलने से आहत होकर उक्त कदम उठाने की बात कही। मोहित ने आत्महत्या के लिए केसर यादव, करन यादव व् राकेश यादव को जिम्मेवार ठहराते हुये उन्हें क़ानून से दंडित किये जाने व अपनी माँ और भाई की मदद किये जाने की मांग की है। इस बीच राजकीय रेलवे पुलिस ने मोहित के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment