Tejas khabar

गुरु पूर्णिमा पर जिले में जगह जगह हुआ हवन व विशाल भंडारे का आयोजन

गुरु पूर्णिमा पर जिले में जगह जगह  हुआ  हवन व विशाल भंडारे का आयोजन
गुरु पूर्णिमा पर जिले में जगह जगह हुआ हवन व विशाल भंडारे का आयोजन

गायत्री शक्ति पीठ व गायत्री परिवार ,बाबा परमहंस की बगिया सहित अन्य जगहों पर हुआ हवन पूजन

औरैया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर शनिवार को उमरी स्थित गायत्री शक्ति पीठ में हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व दूर दराज से आये श्रद्धालु भक्तगणों ने हवन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार से शांतिमाधव त्रिपाठी ,पारसनाथ द्विवेदी ,रमेश चंद्र तिवारी ,अरुण त्रिपाठी ,सुशील अवस्थी, सतेंद्र तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी , पंकज तिवारी ,ऋषभ तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

यह भी देखें : कई महीनों बाद थानों में शुरू हुआ समाधान दिवस

वही गायत्री शक्तिपीठ(आश्रम), रामगढ़ रोड, दिबियापुर मे शनिवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व* धूमधाम से मनाया गया । सुबह 8 बजे- अखंड जप/साधना व 9 बजे- 5 कुण्डीय गायत्री महायज् हुआ । इसके बाद भण्डारा/भोजन प्रसाद प्रारम्भ हुआ । इस अवसर पर डॉ हरी बाबू गुप्ता जिला समन्वयक गायत्री परिवार ,आलोक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे । उधर स्टेशन रोड पर स्थित बाबा परमहंस की बगिया में बीते शुक्रवार से सबके सहयोग से अखंड रामायण का पाठ हुआ व शनिवार को दोपहर से हवन पूजन हुआ वही शाम तक विशाल भंडारे में भक्तजनों ने प्रसाद का आनंद लिया ।

यह भी देखें : चंद्रभान सिंह भाऊ बने अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष

इसके अलावा औरेया नगर में विश्नोई युवा मंडल एवं विश्नोई चेतना मंच के पदाधिकारियों द्वारा गुरुओं का सम्मान किया गया, तथा उन्हें दक्षिणा अर्पित की गई। गुरुजनों ने आयोजक मंडल के पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व आयोजक मंडल द्वारा बेहद पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष पदम विशनोई , राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम विश्नोई , प्रदेश सचिव आनंद विश्नोई , सेवा मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण विश्नोई , अनिल कुमार विश्नोई, प्रमोद कुमार विश्नोई , रामचंद्र विश्नोई , विकास विश्नोई , उमेश विश्नोई , पवन , विकास , राजेश कुमार, रवि, अनिल कुमार, किशन, दीपक, महेश, राम कुमार, रामजी विश्नोई एवं समस्त बिश्नोई समाज के लोगों का सहयोग रहा।

यह भी देखें : गल्ला देने को कहा तो राशन विक्रेता ने खोया आपा प्रधान के साथ कर दी मारपीट

बाबा परमहंस

Exit mobile version