औरैया। विद्यांजलि-2 योजना के तहत स्कूलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में सहयोग देने के लिए लोग आगे आने लगे हैं। जिले के स्कूलों में इस योजना के तहत गोद लेने में पहला नाम हरियाणा कैडर की आईएएस अलकनंदा दयाल का रहा। शनिवार को उन्होंने तीन स्कूलों का निरीक्षण कर गोद लेकर बुनियादी व्यवस्थाएं जुटाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है। हरियाणा कैडर की आईएएस अलकनंदा दयाल शनिवार की दोपहर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के साथ प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय अछल्दा व पूर्व बालिका विद्यालय अटसू पहुंची।
यह भी देखें : यूपी में कोई सुरक्षित नहीं: अखिलेश
यहां बच्चों व शिक्षकों से वार्ता करते हुए शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में जरूरी कामों का भी संज्ञान लिया। इसमें बच्चों के लिए फर्नीचर से लेकर टाइलीकरण को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने इस दौरान बच्चों को बताया कि उनके पिता देवी दयाल अटसू में ही रहते थे। नौकरी में व्यस्तता के बावजूद उनका औरैया से लगाव है। दूसरे प्रांत में तैनाती के बावजूद उनका औरैया से लगाव कम नहीं हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अलकनंदा दयाल हरियाणा कैडर की आईएएस हैं। उन्होंने तीन स्कूलों को गोद लेकर जरूरी कामों में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। जल्द ही बच्चों को फर्नीचर व टाइलीकरण का कार्य कराया जाएगा।
यह भी देखें : मोदी की राह रोकने में एक हुये दंगाबाज और दगाबाज: योगी
औरैया। आर. बी. के. फिलिंग स्टेशन, नौसारा (नीमहार) बेला का शुभारंभ अलकनंदा दयाल जी (आईएएस) सचिव पंजाब सरकार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ,पूर्व राज्यमंत्री चौधरी राम बाबू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।