तेजस ख़बर

हर्षवर्धन बोले रामदेव की दवा असली या नकली ? आयुष मंत्रालय ही बता सकता है

dr. harsh vardhan
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

आयुष मंत्रालय के जबाब के साथ स्थिति के जल्द स्पष्ट होने की सम्भावना

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि बाबा रामदेव की कोरोना की दवाई के मामले में आयुष मंत्रालय ने सभी जानकारी प्राप्त कर ली है ,दवा की सत्यता के बारे में आयुष मंत्रालय ही बता सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर दवा का अध्ययन उन्होंने नहीं किया है । विदित हो कि पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया है ।

यह भी देखें… इटावा पुलिस ने 80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को दबोचा

मंगलवार को योग बाबा रामदेव ने इसे लॉन्च किया था। लॉन्च होने के साथ ही कोरोनिल की ये दवा विवादों में आ गई है । वहीं, इस पूरे मामले पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि आयुष मंत्रालय जांच कर रहा है और मुझे पता चला है कि आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव से सारी जानकारियां हासिल की हैं।

यह भी देखें… औरैया में पिता-पुत्री समेत पांच और मरीजों ने जीती कोरोना जंग, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 73

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैंने उसका कोई अध्ययन नहीं किया है। चूकि बाबा रामदेव की जो आयुर्वेदिक दवाइयां हैं, उनका अध्ययन आयुष मंत्रालय करता है।और जहां तक मुझे पता है आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव से सारी जानकारियां ली हैं ।

यह भी देखें… औरैया में होमगार्ड जवान सहित दो और मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 106

रामदेव की कोरोना की दवा का मामला आयुष मंत्रालय में चले जाने के बाद सभी की निगाहें आयुष मंत्रालय पर टिकी हुई है, क्योकि आयुष मंत्रालय ही अब यह स्पष्ट कर सकता है दवा सही है या गलत ।

यह भी देखें… अब सीएचसी पर ही हो सकेगी कोरोना की सैंपलिंग

Exit mobile version