Site icon Tejas khabar

हर्ष उपाध्याय और प्रणव वत्स का जय जय राम रिलीज़

हर्ष उपाध्याय और प्रणव वत्स का जय जय राम रिलीज़

हर्ष उपाध्याय और प्रणव वत्स का जय जय राम रिलीज़

मुंबई। भगवान श्रीराम चन्द्र की जयजयकार करता हुआ भजन जय जय राम रिलीज़ हो गया है । भजन जय जय राम प्रणव वत्स ने लिखा है और संगीत कम्पोजिशन हर्ष उपाध्याय ने दिया है। इस भजन का कोरसराहुल चिटनीस, विवेक नाइक, सन्तोष बोटे, और सागर लेले ने गाया है। इस भजन में प्रयुक्त अतिरिक्त पंक्तियों को श्रुति शुक्ला ने कलमबद्ध किया है।

यह भी देखें : यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी सपा: अखिलेश

वाइब म्यूजिक और एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स हर्ष उपाध्याय और जय मवानी द्वारा निर्मित इस भजन का वोकल सुकृति भारद्वाज और जय मवानी ने डिजाइन किया है। भजन जय जय राम के यूट्यूब के रिलीज टॉपिक चैनल पर सुना जा सकता है ।

Exit mobile version