Tejas khabar

हर घर तिरंगा” सभी दिलों में जागृत करेगा देश भक्ति – अपर जिलाधिकारी

हर घर तिरंगा" सभी दिलों में जागृत करेगा देश भक्ति - अपर जिलाधिकारी

हर घर तिरंगा” सभी दिलों में जागृत करेगा देश भक्ति – अपर जिलाधिकारी

औरैया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत सरकार द्वारा आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें सरकारी कार्यालयों, भवनों, प्रतिष्ठित स्थलों, दुकानों एवं घरों पर तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए अपने दायित्वों के तहत तिरंगे को फहराने की अपील की है।

यह भी देखें : अग्निपथ व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस सजग

उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम से सभी युवा ,बच्चों एवं बुजुर्गों में देशभक्ति का भाव जागृत होगा, इसलिए सभी लोगों का दायित्व है कि स्वयं व आस-पास के लोगों को 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने भवनों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। 15 अगस्त को सेटेलाइट द्वारा भारत देश का सेटेलाइट फोटो लिया जाएगा। जिसके लिए भारत देश में अधिक से अधिक तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा मौका बड़ी मुश्किल से ही प्राप्त होता है ।इसीलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि इस महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

Exit mobile version