Site icon Tejas khabar

हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कार्मिक महिलाओ लैंगिक उत्पीड़न कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कार्मिक महिलाओ लैंगिक उत्पीड़न कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कार्मिक महिलाओ लैंगिक उत्पीड़न कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

औरैया। मिशन शक्ति 0.4 के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में हक की बात जिलाधिकारी के साथ एवं कार्यस्थल में कार्मिक महिलाओ लैंगिक उत्पीड़न कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया जिसमें लगभग 16 प्रकरण घरेलू हिंसा, दहेज एक्ट, पारिवारिक विवाद के मामलो को सुनकर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये,वही महिलाओं को दिशा निर्देश दिए कि महिलाओं को इन परिस्थितियों में घबराना नहीं है उन्हें आत्म निर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए और महिलाओं को अपनी शिक्षा पर एवं बच्चियों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करना चाहिए साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम प्रतिशेध संरक्षण एवं प्रतिरोध 2013 के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विभागों से महिला कार्मिकों ने प्रतिभाग किया ।

यह भी देखें : जनपद में वेहतर रूप से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान आने पर टाटा मेमोरियल द्वारा जिलाधिकारी को किया गया पुरुष्कृत

कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी वन्दना शर्मा के द्वारा किया गया। लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम पर विशेष चर्चा विनीता पाण्डेय लोक अदालत जूडी मेम्बर, रीना पाण्डेय के द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए सम्पूर्ण एक्ट कार्मिक महिलाओं का लैगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 की चर्चा करते हुए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समस्त विभागाध्यक्षों के द्वारा कार्यक्रम में विधिवत सहयोग किया गया और आयी हुईं महिलाओं ने अपनी सम्सया को अपने विचार प्रकट किये । मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में महिलाओं शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक के सम्बोधन से किया गया । कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन आधिकारी अशुतोष सिंह, द्वारा मिशन शक्ति के फेज़ 0.4 के अन्तर्गत महिला सुरक्षा , शिक्षा, एवं स्वावलंबन पर विशेष चर्चा की गयी। महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, ज्योति तिवारी सैन्टर मेजर विद्यालय की शिक्षिका, आगनवाडी कारकत्री आदि महिलाएँ उपस्थित रहीं।

 

वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक , इनका रोपण और बचाओ दोनों ही जरूरी _ जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिए कि सभी संबंधित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की स्थिति सुनिश्चित करें और यदि कोई पौधा किसी प्रकार से नष्ट होता है तो पुनः रोपित कर सुरक्षित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी कराये। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के पश्चात उनको सुरक्षित भी रखना हम सभी का दायित्व है तभी वृक्षारोपण का उद्देश्य पूर्ण होगा और पौधा वृक्ष का रूप ले सकेंगें। वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए इनका रोपण और बचाओ दोनों ही जरूरी है। जिलाधिकारी में यह भी निर्देश दिए कि रोपित पौधों की फीडिंग करते हुए सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराये।

यह भी देखें : तीन प्रतिमाओं में चुनी जायेगी रामलला की मूर्ति

उन्होंने वृक्षारोपण की समय-समय पर समीक्षा अपने स्तर से करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि मासिक बैठक में पूर्ण सूचना सहित उपस्थित हो जिससे विभाग बार समीक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को बैठक में सूचना संबंधितों को समय से देने को भी कहा जिससे सभी संबंधित अधिकारी समय से बैठक में उपस्थित हो सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास/निर्माण कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा कर संबंधितों को दिए निर्देश

बढिन में निर्माणाधीन स्टेडियम की निर्धारित समय सीमा के उपरांत प्रतिदिन के अनुरूप जुर्माना वसूली सुनिश्चित करने के जिला खेलकूद आधिकारी को दिए निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में उप्र के मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास/निर्माण कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यों को स्वयं देखें और लक्ष्य के अनुरूप माहवार पूर्ण कराते हुए अपलोड भी कराये जिससे रैंकिंग में होने वाली गिरावट न आए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदाई/ निर्माणदाई संस्थाएं अपनी-अपनी परियोजनाओं को शीघ्रता के साथ कार्य कराते हुए पूर्ण कराये इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का परीक्षण भी करते रहें जिससे कार्य की प्रगति के साथ-साथ गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला खेलकूद अधिकारी को निर्देश दिए कि बढिन में निर्माणाधीन स्टेडियम की निर्धारित समय सीमा के उपरांत प्रतिदिन के अनुरूप जुर्माना वसूली सुनिश्चित करें।

यह भी देखें : गेल डीएवी के 32 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रदर्शन

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, पर्यटन, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, सामूहिक विवाह, ट्रॉमा सेंटर, वृक्षारोपण, निपुण परीक्षा आकलन, मध्यान्ह भोजन, शादी अनुदान सहित संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में तत्परता बरतते हुए पात्रों को चयन सहित अन्य कार्य योजना के अनुरूप लाभान्वित कराये जिससे योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति हो और पात्रों को उनका हक मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी क्षमता और तत्परता से संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए और कहा कि प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित करें कि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की सूची अवश्य लगाई जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी आवश्यक दवा की अनुपलब्धता नहीं है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि दिबियापुर नवनिर्मित बस स्टेशन पर हटाए जाने वाले ट्रांसफार्मर व पोल को शीघ्र हटवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कृषकों के अनुदान संबंधी लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि यूपीपीसीएल सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर को विकास समीक्षा संबंधी बैठक में बुलाया जाए जिससे समीक्षा के दौरान पूर्ण जानकारी प्रगति के संबंध में प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी संबंधितों को आगाह किया कि बैठकों में दिए जाने वाले निर्देशों का अनुपालन किए जाने में शिथिलता न बरती जाए और उन्हें समय रहते पूर्ण किया जाए।
‌बैठक में पुलिस अधीक्षक चारु निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने निर्माणदाई संस्था को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए श्रमिकों आदि की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (सेहुद) के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणदाई संस्था निर्माण खंड भवन लोक निर्माण कानपुर नगर के अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा को निर्देश दिए कि कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए श्रमिकों आदि की संख्या बढ़ाएं जिससे कार्य समय रहते पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि पानी निकासी हेतु नाला व पानी की उपलब्धता के लिए कार्य योजना में इंगित बोरिंग की संख्या के अनुरूप बोरिंग भी कराये और विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि पानी निकासी हेतु राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहनता से विचार विमर्श कर लें और नियमानुसार कार्यवाही करके उसका निर्माण कराये जिससे मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले खराब पानी का स्थाई समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, अपर पुलिस अ

Exit mobile version