औरैया: शहर के प्रसिद्ध संगठन संवेदना ग्रुप प्रसादम में संगठन के सदस्यों द्वारा संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। संगठन के संस्थापक सक्षम सेंगर एडवोकेट एवम अनुपम पोरवाल ने बताया कि ईश्वरीय प्रेरणा से चालीसा पाठ कराने का विचार हृदय में आया इसके उपरांत संवेदना परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से यह आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य केशवम अवस्थी द्वारा पूजन-अर्चन कर इसका शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमशः डॉ० एस एस एस परिहार एवम रामसजीवन गहोई जी ने प्रभु वंदना कर आयोजन को प्रारम्भ किया। उपस्थित सभी भक्तों ने नाच-गाकर झूम कर संगीतमय पाठ का आनंद लिया। प्रवीण पाल ने अपनी कृतियों को सुनकर श्रोताओं के मन मोह लिया।
यह भी देखें…वांछित चल रहा आरोपी को तमंचा सहित पुलिस ने किया गिरप्तार ,भेजा जेल
इसके उपरांत आरती एवम प्रसाद वितरण हुआ। संगठन के संरक्षक संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रभु कृपा से अब यह पाठ प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व नित्य की भांति जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर संतोष विश्नोई,सिपाही लाल,श्री नारायण पुरवार, सक्षम सेंगर,संजीव पोरवाल,अनुपम पोरवाल , राजेश पोरवाल , रजत गुप्ता , क्षितिज पाण्डेय, गोलू , कृष्ण कांत , मोहित दुबे , मयंक गुप्ता , ध्रुव राठौर , दीपू गुर्जर , ऋषभ दुबे आदि लोग मौजूद रहे।