- बुधवार को महिला ने घर के अंदर लगाई थी फांसी
- परिजनों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा था
- अकबरपुर के नर्सिंगहोम में चल रहा था इलाज
फफूंद । थाना क्षेत्र के एक गाँव में विवाहिता ने बुधवार को घर के अंदर कमरे मे फांसी लगा ली थी परिजनों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतार कर अकबरपुर में ले जाकर दिखाया जहां इलाज के दौरान गरुवार सुबह महिला की मृत्यु हो गई l थाना क्षेत्र के गाँव मुंसीपुर निवासी राजेंद्र की पत्नी पिंकी 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार दोपहर घर के अंदर कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली । महिला के ससुराली जनो ने आनन फानन कमरा का दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे से उतार कर एक निजी चिकित्सक के पास इलाज को ले गए गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मना कर दिया तब ससुरालजन अकबरपुर स्थिति एक प्राइवेट नर्सिंगहोम मे भर्ती कर इलाज करा रहे थे l
यह भी देखें : नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सभी ब्लाको में सुना गया प्रधानमंत्री का संबोधन
गुरुवार सुबह महिला कि मृत्यु हो गयी । मृत्यु की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए । अकबरपुर पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही की गई है । खबर लिखें जाने तक मृतका का शव गाँव नही आ सका था lमृतका की आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतका के दो बच्चे हैं l थानाध्यक्ष फफूँद गंगादास ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की अकबरपुर स्थिति अस्पताल मे मृत्यु हो गई है अकबरपुर पुलिस पी एम की कार्यवाही कर रही है अभी कोई तहरीर नही मिली है l